SBI Corona Rakshak Policy : देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का तांडव लगातार बढ़ रहा है। प्रवासियों को वापस अपने घर लौटने पर मजबूर है। SBI Corona Rakshak Policy वहीं अस्पताल में मरीजों की संख्या पर लगाम नहीं लगा रहा है। सरकारी से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल में जगह फुल हैं। ऐसे में सरकार अतिरिक्त बेड का इंतजाम कर रही हैं। वहीं लाखों गरीब और मध्यम वर्ग के लोग कोरोना का इलाज कराने में असमर्थ है। कई प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना इलाज के लिए मनमानी फीस वसूली जा रही हैं। यहां तक की दवाईयां भी बेहद महंगी आ रही है।’
SBI Corona Rakshak Policy
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई (State Bank of India) आपके कोरोना के खर्च के लिए खास स्कीम लेकर आया है, जिसमें आप सिर्फ 156 रुपये में भी उठा सकते हैं. बता दें बैंक की इस स्कीम का नाम कोरोना रक्षक पॉलिसी है.
यह भी पढ़े : कोरोना में कैसे रखे अपना खयाल ? क्या होना चाहिए बोडी टेम्परेचर ?
इस स्कीम में 18 साल से लेकर 65 वर्ष के लोग लाभ ले सकते हैं। कोरोना रक्षक पॉलिसी (Corona Rakshak Policy) में 50 हजार से लेकर दो लाख 50 हजार रुपए की सहायता एसबीआई (SBI) द्वारा दी जा रही हैं। स्टेट बैंक के ग्राहक कोरोना रक्षक पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी कोविड में उनके सभी चिकित्यकीय खर्च का ध्यान रखेगा। आइए जानते हैं एसबीआई के कोरोना रक्षक पॉलिसी के बारे में।
SBI Corona Rakshak Policy
देशभर में इन दिनों कोरोना तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में अगर आप भी कोरोना पीड़ित हैं और इलाज के खर्च को लेकर परेशान हैं तो अब बिल्कुल भी टेंशन न लें. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई (State Bank of India) आपके कोरोना के खर्च के लिए खास स्कीम लेकर आया है, जिसमें आप सिर्फ 156 रुपये में भी उठा सकते हैं. बता दें बैंक की इस स्कीम का नाम कोरोना रक्षक पॉलिसी है. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं-
यह भी पढ़े : कोरोना का टेस्ट कैसे होता है – जानिए सम्पूर्ण जानकारी
SBI Corona Rakshak Policy Details
एसबीआई कोरोना रक्षक पॉलिसी एक स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा योजना है।
2. भारतीय स्टेट बैंक की कोविड पॉलिसी बिना किसी मेडिकल टेस्ट के जारी होती है। वह बीमित राशि का 100 प्रतिशत एकमुश्त भुगतान का लाभ प्रदान करती है।
3.कोरोना रक्षक पॉलिसी खरीदने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है।
4.एसबीआई कोरोना रक्षक पॉलिसी की मुख्य विशेषता है कि यह सिंगल प्रीमियम रेंज में दी जाती है।
5.कोरोना रक्षक पॉलिसी में न्यूनतम प्रीमियम 156 रुपए और अधिकतम 2,230 रुपए का भुगतान किया जा सकता है।
6. स्टेट बैंक के कोरोना रक्षक पॉलिसी में 105 दिन, 195 दिन और 285 दिन की अवधि है।
7. पॉलिसी में न्यूनतम 50 हजार और अधिकतम दो लाख पचास हजार रुपए का कवर मिलता है।
8. 50 हजार रुपए का कवर पाने के लिए 157 रुपए का भुगतान करना होगा।
9. ग्राहक कोरोना पॉलिसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए 022-27599908 पर मिस्ड कॉल देकर ले सकते हैं।
- एसबीआई कोरोना रक्षक पॉलिसी की मुख्य विशेषता है कि यह सिंगल प्रीमियम रेंज में दी जाती है।
SBI Corona Rakshak Policy
ऑफिशियल लिंक से ले अधिक जानकारी
इस पॉलिसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://www.sbilife.co.in/en/individual-life-insurance/traditional/corona-rakshak पर विजिट कर सकते हैं.
एसबीआई कोरोना रक्षक पॉलिसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
રાત્રિ કરફ્યુ બન્યું વધુ કડક…વિગતવાર વાંચવા નીચેની લીંક પર ક્લિક કરો
1 thought on “SBI Corona Rakshak Policy | सिर्फ 156 रुपये कराएगा आपके कोरोना का इलाज”