Samanya Gyan Questions Part-2

techparimal news

Samanya Gyan Questions Part-2  आप सभी का हमारी वेबसाईट Shikshanjagat.net पर हार्दिक स्वागत है | आप सभी जानते है की सामान्य ज्ञान सभी हेतु के लिए बहुत ही आवश्यक विषय है – चाहे वह विद्यार्थी हो, अभिभावक हो या फिर अध्यापक हो | सामान्य ज्ञान हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है जो हर तरह से हमें कही न कही उपयोगी होता है – चाहे हम नौकरी पेशा हो या फिर विद्यार्थी |

Samanay Gyan Questions Part-2 ::

हम यहाँ पर आपके लिए 50 एसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न चुनकर लाये है जो आपको बहुत ही उपयोगी होगे | इस प्रश्नों के उत्तर आपको प्रश्न के निचे ही दे दिए गए है ताकि आप सरलता से उसे यद् भी कर सकते है | तो आज के इस सामान्य ज्ञान के दुसरे चरण में दिए गई सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़िए और आज कुछ नया जानिए |

Samanya Gyan Questions Part-2 ::

  1. बुद्ध के उपदेशों का संकलन किस ग्रंथ में है ?

उत्तर – विनय पिटिक में

  1. इब्राहीम खाँ गर्दी किसका एक महत्वपूर्ण सैनिक अधिकारी था ?

उत्तर – पेशवा बालाजी बाजीराव का

  1. तैमूर ने किस सुल्तान के शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया था ?

उत्तर – नासिरुद्दीन मुहम्मद

  1. सैयद वंश का संस्थापक कौन था ?

उत्तर – खिज्र खाँ

  1. लॉर्ड कार्नवालिस ने स्थायी बन्दोबस्त (Permanent Settlement) किसके साथ किया था ?

उत्तर – जमींदारों के साथ

Hindi samanya gyan part – 1

  1. क्रांतिकारियों की गुप्त संस्था ‘अभिनव भारत’ को किसने संगठित किया ?

उत्तर – विनायक दामोदर सावरकर

  1. काँग्रेस के प्रसिद्ध लखनऊ अधिवेशन 1916 के अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर – ए. सी. मजूमदार

  1. सुभाषचन्द्र बोस को ‘देशनायक’ किसने कहा था ?

उत्तर – रबीन्द्रनाथ टैगोर

  1. बहिष्कृत हितकारिणी सभा’ के संस्थापक कौन थे ?

उत्तर – डॉ० भीमराव अम्बेडकर

10. किस घटना से क्षुब्ध होकर रबीन्द्रनाथ टैगोर ने ‘नाइटहुड की उपाधि’ ब्रिटिश सरकार को लौटा दी थी?

उत्तर – जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड

  1. भारतीय संविधान के किस भाग में ‘राज्य के निर्देशक सिद्धान्त’ दिए गए है ?

उत्तर – भाग-IV में (अनुच्छेद 36 से 51 तक)

  1. भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त हैं ?

उत्तर – 6

  1. कलकत्ता, बम्बई और मद्रास में उच्च न्यायालयों (High Courts) की स्थापना कब की गई?

उत्तर – 1861 ई० में

  1. किसी राज्य में विधान परिषद् (Legislative Council) को किस प्रकार समाप्त अथवा स्थापित किया जा सकता है ?

उत्तर – उस राज्य की विधान सभा द्वारा इस आशय का प्रस्ताव पारित करने के पश्चात् संसद द्वारा

  1. संसद के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है ?

उत्तर – लोकसभा का स्पीकर

  1. सह्याद्री रेंज (Sahyadri Range) को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?

उत्तर – पश्चिमी घाट के नाम से

  1. कील नहर (Kiel Canal) किन दो समुद्रों को जोड़ती है ?

उत्तर – बाल्टिक सागर और उत्तर सागर

  1. अमरावती, भवानी, हेमावती तथा काबिनी किस नदी की सहायक नदियाँ है ?

उत्तर – कावेरी नदी की

  1. नींबू में मुख्यतः कौन-सा एसिड उपस्थित रहता है ?

उत्तर – साइट्रिक एसिड

  1. वास्तविक सूर्योदय से कुछ समय पहले ही सूर्य दिखाई देने लगता है, यह किस कारण होता है?

उत्तर – वायुमण्डलीय अपवर्तन के कारण

  1. भोजन में लोहे की कमी से कौन-सा रोग हो सकता है ?

उत्तर – एनीमिया

  1. बाईसिनोसिस (Byssinosis) बीमारी क्या होती है?

उत्तर – फेफड़ों से सम्बन्धित बीमारी

  1. जल में पानी का बुलबुला किसकी भांति व्यवहार करता है ?

उत्तर – अवतल लेंस की भांति

  1. पीतल के निर्माण में कौन-सा धातु प्रयुक्त होता है ?

उत्तर – जस्ता और ताम्बा

  1. भारत में कच्छ वनस्पति स्थान (Mangroves Sites in India) सुन्दरबन कहाँ स्थित है ?

उत्तर – पश्चिम बंगाल में

  1. श्रीवर्धन, वैतरणा, मालवन, वेल्दूर तथा अचरा रत्नागिरी कच्छ वनस्पति स्थान स्थित हैं ?

उत्तर – महाराष्ट्र में

  1. ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित होने वाली प्रथम महिला कौन हैं ?

उत्तर – आशापूर्णा देवी (1976)

  1. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation-WHO) का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर – जेनेवा (स्विट्जरलैण्ड)

  1. किस नदी को ‘दक्षिण गंगा’ कहा जाता है ?

उत्तर – गोदावरी नदी को

  1. भारत का प्रधानमंत्री हो सकने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?

उत्तर – 25 वर्ष

  1. प्रथम भारतीय ‘कमांडर-इन-चीफ’ कौन थे ?

उत्तर – जनरल के. एम. करिअप्पा

  1. भारत का सबसे पुराना ‘ट्रेड यूनियन संगठन’ कौन-सा है ?

उत्तर – ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन काँग्रेस (AITUC)

  1. भारत के प्रथम उपग्रह आर्यभट्ट का विमोचन कहाँ से किया गया था ?

उत्तर – रूस के कोस्मोड्रोम से (19 अप्रैल, 1975 को)

  1. सेन्ट्रल इन्स्टीट्यूट फॉर कॉटन रिसर्च’ (CICR) कहाँ स्थित है ?

उत्तर – नागपुर (महाराष्ट्र) में

  1. ब्रेस्ट स्ट्रोक’ (Breast Stroke) शब्द किस खेल से सम्बन्धित है ?

उत्तर – तैराकी (Swimming) से

  1. ‘बुल्स-आई’ (Bull’s Eye) शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है ?

उत्तर – राइफल शूटिंग में

  1. ‘न्यूक्लियर नॉन-प्रोलीफरेशन ट्रीटी’ किस वर्ष से प्रभावी हुई ?

उत्तर – 1970 से

  1. स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में इजरायल का जन्म किस वर्ष हुआ?

उत्तर – 1948 में

  1. कौटिल्य का ‘अर्थशास्त्र’ किस विषय से सम्बन्धित उत्कृष्ट ग्रन्थ है ?

उत्तर – राजनीतिक दर्शन से

  1. स्वतंत्र भारत के प्रथम विदेश मंत्री कौन थे ?

उत्तर – जॉन मथाई

  1. भारत में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ (Project Tiger) कब प्रारम्भ किया गया ?

उत्तर – 1973 ई० में

  1. भोपाल गैस दुर्घटना में किस गैस का रिसाव हुआ था ?

उत्तर – मिथाइल आइसोसाइनेट

  1. जम्मू-कश्मीर कब भारत के अभिन्न अंग बने ?

उत्तर – 26 अक्टूबर, 1947 को

  1. दिल्ली के तख्त वाली पहली और एकमात्र मुस्लिम महिला कौन थी ?

उत्तर – रजिया सुल्तान

  1. पानीपत की प्रथम लड़ाई बाबर और किसके बीच हुई थी ?

उत्तर – इब्राहिम लोदी

  1. नटराज की प्रसिद्ध कांस्य प्रतिमा किस कला का सुंदर उदाहरण है ?

उत्तर – चोल कला

  1. राजस्व (मालगुजारी) सुधार शुरू करने में अकबर की सहायता किसने की थी ?

उत्तर – टोडर मल

  1. पिंक सिटी जयपुर किसने स्थापित किया था ?

उत्तर – सवाई जय सिंह

  1. ‘सरदेशमुखी’ शब्द किससे सम्बद्ध है ?

उत्तर – राजस्व

  1. नालन्दा विश्वविद्यालय विशेष रूप से किस विषय में विद्या का महान केन्द्र था ?

उत्तर – बौद्ध धर्म

1 thought on “Samanya Gyan Questions Part-2”

Leave a Comment

error: Content is protected !!